Saturday, September 13, 2008

दिल्ली फ़िर दहली.

पाटिल जी को क्या कहें, जब भी कुछ हो जाता है तो सिर्फ़ वो यही कहते है की हम नजर रखें हैं और दोषी लोगो को कड़ी से कड़ी सजा देंगे। अफजल गुरु जो जेल में बंद है उसको तो आज तक सजा नही दे पा रहे हैं।

बार बार देश को धमाको से दहलाने की साजिश कामयाब हो रही है। अब और नही । या तो सरकार कड़े नियम बनाये, और दोषी लोगो को तुंरत सजा दे, या फ़िर अगले चुनाव में हारने को तयार रहे।

1 comment:

Anonymous said...

you invited to join : www.jagodelhi.com special invitation from admin...