Showing posts with label राज ठाकरे - क्या कर रहे हो?. Show all posts
Showing posts with label राज ठाकरे - क्या कर रहे हो?. Show all posts

Thursday, October 9, 2008

राज ठाकरे - क्या कर रहे हो?

सभी लोग देश में चुप हैं। और राज ठाकरे साहेब को जो भी मन में आता है बोलते हैं। मुझे तो ऐसा लगता है की वो देश में आतंक फैला रहे हैं। कम से कम महाराष्ट्र में तो कर ही रहे हैं। लोगो को आपस में लड़ा कर वोट लेना। किस स्तर की राजनीति है ये?

छेत्रवाद, जातिवाद - देश के लिए ठीक नही है। काश लोगो को ये बात समझ में आए और उनको अगले चुनाव में इसका जवाब दे।