Saturday, March 27, 2010

अध्यापक का गुस्सा - जायज या नाजायज?

आजकल ये बहुत आम से बात हो गयी है की आपको न्यूज़ पेपर में पढने को मिल जाये की अभिभावक ने स्कूल के अध्यापक के खिलाफ केस कर दिया..... स्कूल और अध्यापक को माफ़ी मंगनी पड़ी... या फिर कुछ ऐसा की स्कूल प्रबंधन ने आश्वाशन दिया की अगर अध्यापक दोषी है तो कार्यवाही होगी.

जहाँ पर सचमुच में मर्यादा का उलंघन हुआ है वहां पर ये सब ठीक है। लेकिन अगर अध्यापक ने बच्चे को मारा क्यों की उसने गृह कार्य नहीं किया या बच्चा क्लास में बदमाशी कर रहा था तब अध्यापक को छूट होनी चाहिए। मेरा मतलब ये नहीं है की बिलकुल हैवानो की तरह मारा जाये लेकिन थोडा भय तो होना चाहिए.......

No comments: